एक दोस्त वह अहसास है जो हरदम मेरे पास है
वो साया जो हरदम बस साथ रहे
जिसके हाथो में हर घडी बस हाथ रहे
जो मेरी हर ख़ुशी का भागीदर हो
जिसके लिए मेरे दिल में सिर्फ प्यार हो
ऐसा हो कोई जिसके जीवन में मे उमंग भर दू
हर परीक्षा में मे जिसके संग चल दू
जिसकी आखो का हर आसू मेरी आखो में भर आये
जो मुझे देख रोते हुए भी हंस जाये
जिससे दूर होकर भी मे सदा उसके पास ही रहू
जिसकी हर चुभन का अहसास बस मे ही सहू
जिसके संग रहकर मेरी खुशिया कभी कम न हो
जिससे दूर होकर भी मेरी आखे नम न हो
कोई ऐसा जिसके मन मे मेरे लिए थोड़ी जगह हो
जिससे दोस्ती करने का न कोई स्वार्थ न कोई वजह हो
क्यों उलझे ख्यालो ओर विचारो में गुम हो
वो दोस्त कोई ओर नहीं बस तुम हो तुम ही तो हो